बंद करे

नूंह, 01 सिंतबर:- जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेश कवंर सरोहा ने कहा कि अपने गांव को स्वच्छ व स्वस्थ बनाए रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण सबसे ज्यादा जरूरी है।

प्रकाशित तिथि : 04/09/2018

नूंह, 01 सिंतबर:- जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेश कवंर सरोहा ने कहा कि अपने गांव को स्वच्छ व स्वस्थ बनाए रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण सबसे ज्यादा जरूरी है। इसके लिए सबसे जरूरी है खेतों में फसलों से अवशेषों को जलाने से खुद को रोकना व दूसरों को भी इसके दुष्प्रभाव बताना। श्री सरोहा शुक्रवार रात को खंड के गांव कालियाका में डीआईपीआरओ के रात्रि प्रवास कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
श्री सरोहा ने कहा कि सरकार ने आम लोगों के हित के लिए अनेकों कार्यक्रम शुरू किए हैं। इन कार्यक्रमों में किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन कार्यक्रम के तहत कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कस्टमर हायरिंग सेंटर स्थापित कर किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र दिए गए हैं। इसके साथ ही अलग से किसानों को भी अनुदान पर कृषि यंत्र दिए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छ भारत अभियान, उज्ज्वला योजना सहित सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन कालियाका गांव के पंचायत घर में आयोजित किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर गांव के बुजुर्ग मास्टर दीपचंद व मुख्य अतिथि द्वारा की गई !

The program started by lamp lighting by elder elder Dipchand and chief guest of the village