नूंह, 15 अगस्त : फरीदाबाद की आयुक्त जी. अनुपमा ने कहा है कि स्वंतत्रता दिवस समारोह समाज के प्रत्येक वर्ग के बीच भाईचारे को बढ़ावा देने तथा व्यक्ति की गरिमा को बनाए रखने के साथ-साथ राष्ट्र की एकता को मजबूत करने के लिए हमें प्रेरणा देता हैै।
प्रकाशित तिथि : 16/08/2018
नूंह, 15 अगस्त : फरीदाबाद की आयुक्त जी. अनुपमा ने कहा है कि स्वंतत्रता दिवस समारोह समाज के प्रत्येक वर्ग के बीच भाईचारे को बढ़ावा देने तथा व्यक्ति की गरिमा को बनाए रखने के साथ-साथ राष्ट्र की एकता को मजबूत करने के लिए हमें प्रेरणा देता हैै। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्र का गौरवमयी दिन है। पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। देश और प्रदेश के सभी वर्ग इस पावन पर्व के मौके पर आपसी भाईचारा और देश की एकता अखंडता को कायम रखने का संकल्प लें।
फरीदाबाद की आयुक्त जी.अनुपमा ने आज बुधवार को यहां वाईएमडी कालेज में मेवात प्रशासन की ओर से आयोजित जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद यह उदगार व्यक्त किए। इस मौके पर उन्होंने परेड की सलामी ली। इससे पहले वे गांव खेड़ला स्थित शहीदी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंची। उन्होंने इससे पूर्व शहीद स्मारकपर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। उन्होंने जिलावासियों को अपना संदेश देते हुए कहा कि आज देश 72 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।
उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, रामप्रसाद बिसमल्ल, अशफाक उल्ला खान, शहीद भगत सिंह , चंद्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय जैसे हजारों वीरों के बलिदानों को हमारा जनमानस कभी नहीं भुला सकता। देश की उन्नति में स्वामी विवेकानन्द, श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पंडित मदन मोहन मालवीय, लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी समेत अनेक देशभक्त महानुभावों व कर्मयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उन्होंने कहा कि शहीद हसन खां जैसे राष्ट्र भगत भी इसी धरा पर जन्मे जिन्होंने बाबर का साथ न देकर राष्ट्र हित के लिए राणा सांगा का साथ दिया। उन्होंने कहा कि मेवात की भूमि वीरो की भूमि है तथा 1857 की क्रंाति के दौरान यहां के लोगो की शहादत को भूलाया नही जा सकता। एक-एक गांव से अनेको लोगो ने शहादत दी थी। शाहापुर नंगली गांव में अगें्रजो ने एक ही दिन 52 लोगो को फ ांसी पर लटकाया था।
उन्होंने कहा कि आज हमारे देश को आजाद हुए 71 साल हो चुके हैं। देश के सर्वप्रिय ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चमत्कारी नेतृत्व और दूरगामी प्रेरणादायी विचारों से प्रभावित होकर आज देश का युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री भी प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए कड़ी मेहनत और लगन से कार्य कर रहे हैं। आयुक्त ने कहा कि नीति आयोग की ओर से मेवात को देश का सबसे पिछड़ा जिला घोषित किया गया है जोकि हमारे लिए चिंता का विषय है। इस पिछड़ेपन के दाग को सभी ने सामूहिक प्रयासों से मिटाना होगा। इसके लिये शिक्षा सबसे सशक्त माध्यम है। केंद्र और प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ इस क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने इस क्षेत्र के विकास के लिये लगभग 3500 करोड़ की जनकल्याणकारी परियोजनाएं चलाई हुई हैं। इसी वर्ष मेवात में तीन कॉलेजों में साइंस विषय की पढ़ाई शुरू की गई है तथा एक पीजी कालेज की शुरुआत भी प्रदेश सरकार का इस क्षेत्र के लिए शिक्षा के में सराहनीय कदम है।
आयुक्त जी अनुपमा ने कहा कि सरकार ने मेवात क्षेत्र के विकास के लिए कॉफी अधिक ध्यान दिया हैै। लगभग 700 करोड़ रुपए की लागत से मेवात फ ीडर, कैनाल का निर्माण करवाया जाएगा। मेवात क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रथमकिता के आधार पर इस जिला के लोगों को प्रदान किया जा रहा है। केएमपी और नए एक्सप्रेस हाइवे जोकि दिल्ली से मेवात होते हुए बढौदरा-मुबई तक के बनने से यहां लोगों का जीवन स्तर और ऊंचा उठेगा। लगभग 263 करोड़ रुपए की लागत से फिरोजपुर झिरका एवं नगीना खंड के 80 गांवों के लिए रेनीवेल आधारित पेयजल संवर्धन योजना के तहत कार्य करवाए जा रहे हैं। गांव आकेड़ा में 45 करोड़ 43 लाख 81 हजार रुपए की लागत से राजकीय यूनानी महाविद्यालय एवं अस्पताल भवन का निर्माण किया जाएगा। लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से शहीद हसन खां मेवाती राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नल्हड़, नूंह टाऊन ओर नंूह खंड के आसपास के 17 गांवों को नहरी जलापूर्ति उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मातृभाषा सत्याग्राहियों के त्याग और संघर्ष का सम्मान करते हुए उन्हें जीवनभर और मृत्यु उपरांत उनकी विधवाओं को आजीवन 10 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देने का निर्णय लिया है। उन्हें रियायती दरों पर यात्रा की सुविधा दी है। राज्य सरकार ने शुभ्र ज्योत्सना नामक एक कार्यक्रम के तहत आपातकाल के दौरान जेलों में बंद रहे लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा तथा हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है। सरकार ने प्रजातंत्र के इन प्रहरियों को भी जीवनभर और मृत्यु उपरांत उनकी विधवाओं को आजीवन 10 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाकर 1800 रुपये प्रतिमास की गई है, जो देश में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि ‘डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना‘ के तहत अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों को पोस्ट मैट्रिक कक्षाओं में कक्षावार 8000 रुपये से 12,000 रुपये तक वार्षिक छात्रवृत्ति तथा पिछड़े वर्ग के 10वीं कक्षा के छात्रों को प्रतिशतता के आधार पर प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने किसानों को फसल खराब होने के नुकसान से चिंता-मुक्त करने के लिए प्रधानमंर्ती फसल बीमा योजना लागू करने का एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। किसानों को फसलों का लाभकारी मूल्य दिलवाने और उन्हें जोखिम मुक्त बनाने के लिए बागवानी फसलों के लिए देश की पहली ‘भावांतर भरपाई स्कीम’ लागू की है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की है, जिसके तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य में 200 रुपये से लेकर 1800 रुपये प्रति क्विंटल तक की वृद्धि की है। किसानों को गन्ने का 330 रुपये प्रति क्विंटल का भाव दिया जा रहा है, जो देश में सर्वाधिक है। फसलें खराब होने पर मुआवजा राशि बढ़ाकर अधिकतम 12 हजार रुपये प्रति एकड़ की है।
हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने 140 क्रॉप कलस्टर में 340 गांवों को ‘‘बागवानी गांव’’ के रूप में विकसित करने की नई पहल की है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 3 हजार से 10 हजार तक की आबादी वाले गांवों के विकास के लिए चौधरी छोटूराम जी के नाम पर ‘दीनबंधु हरियाणा ग्राम उदय योजना’ शुरू की गई है। गांवों के विभिन्न विकास कार्यों और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 26 अक्तूबर, 2014 से अब तक 4370 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। दस हजार से अधिक की आबादी वाले गांवों के लिए ‘हरियाणा स्वर्ण जयंती महाग्राम योजना’ लागू की गई है। प्रदेश के गांवों को स्मार्ट गांव बनाने के लिए हरियाणा स्मार्ट ग्राम प्राधिकरण का गठन किया गया है। तालाबों के सुधार के लिए तालाब विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है।
आयुक्त ने कहा कि प्रदेश में पिछले पौने चार सालों के दौरान 17,154 किलोमीटर लम्बी सडक़ों के निर्माण व सुधार पर लगभग 6,355 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई। केन्द्र सरकार ने हरियाणा के लिए 530 किलोमीटर लम्बे 5 राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये हैं। प्रदेश में तीन राष्ट्रीय राजमार्गों को चार लेन करने का कार्य किया जा रहा है। कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस का मानेसर-पलवल खण्ड शुरू हो चुका है तथा कुण्डली-मानेसर खण्ड पर निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होने वाला है।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें यासीन मेव हाई स्कूल नूंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, रा.प्रा.अ.प्र. संस्थान फिरोजपुर-नमक द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा रा.क.व.मा.वि. नूंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार मार्च पास्ट में डीएसआरएएफ ने प्रथम स्थान, रा.क.सी.सै. स्कूल नूंह ने द्वितीय स्थान तथा मेवात मॉडल स्कूल नूंह एनसीसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर उपायुक्त पंकज कुमार,पुलिस अधीक्षक नूंह नाजनीन भसीन, अतिरिक्त उपायुक्त प्रद्रीप दहिया, जिला राजस्व अधिकारी बस्तीराम, एसडीएम प्रदीप अहलावत, नगराधीश गजेन्द्र सिंह, सहित हजारों लोग मौजूद रहे। उधर तहसील व उपमंडल स्तर पर फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह को आयोजन किया गया, जिनमें संबंधित एसडीएम और तहसीलदार ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। उधर तहसील व उपमंडल स्तर पर फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह को आयोजन किया गया, जिनमें संबंधित एसडीएम और तहसीलदार ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।