नूंह, 26 सितंबर:- जिला सडक़ सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की मासिक बैठक आज अतिरिक्त उपायुक्त विक्रम सिंह की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित काफैं्रस हॉल में आयोजित की गई।
प्रकाशित तिथि : 27/09/2018
अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में जिला सडक़ सुरक्षा समिति से सम्बन्धित मुद्धों के अन्तर्गत सडक़ों, बाजारों व अन्य आवश्यक एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरों के इंस्टालेशन की स्थिति बारे जानकारी ली। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज को निर्देश दिये कि 18 साल से कम आयु के चालकों के चालान काटने में तेजी लाई जाए। उन्होंने ट्रैफिक लाइट व्यवस्था, स्पीड ब्रेकर्स, रम्बल स्ट्रिप्स, कैट आई, जैब्रा क्रासिंग, राष्ट्रीय राजमार्ग कट्स, चेतावनी बोडर््स, ट्रैफिक चालान, आरटीए चालान, सडक़ सुरक्षा शिक्षा व जागरूकता, स्वास्थ्य जांच शिविर आदि से सम्बन्धित मामलों की जानकारी लेकर प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने जिले के विभिन्न चैक-चैराहों पर आटो रिक्शा पार्किंग, टै्रफिक लाईट, स्पीड ब्रेकर व जैब्रा क्रासिंग, सडक़ सुरक्षा जागरूकता व हैल्थ चैक-अप कैम्प आदि का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जिले के सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्री विक्रम ने कहा कि नेशनल हाइवे से अवैध कट बंद हो तथा सभी कॉमर्शियल व्हीकल्स की पासिंग बगैर रिफ्लेक्टड प्लेट के न हो। सभी स्कूलों के साथ आवश्यक्ता अनुसार ब्रेकर आदि बनाने के निर्देश भी उन्होंने दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सडक़ों की साफ सफाई व रख रखाव के निर्देश दिये।
बैठक में एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत, एसडीएम तावडू़ सतीश यादव, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी सज्जन सिंह, एसएमओ डा. गोबिंद शरण, शिक्षा विभाग, पुलिस, तथा नगर पालिका सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।