नूंह, 27 अगस्त:- उपायुक्त पंकज कुमार ने आज नंूह बस स्टैंड से बालिका शिक्षा वाहिनी की दो हरियाणा रोडवेज की बसों को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया।
प्रकाशित तिथि : 28/08/2018
नूंह, 27 अगस्त:- उपायुक्त पंकज कुमार ने आज नंूह बस स्टैंड से बालिका शिक्षा वाहिनी की दो हरियाणा रोडवेज की बसों को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि इस योजना का उददेश्य है लड़कियों की शिक्षा पर जोर देना है। उन्होंने बताया कि मेवात की जो बालिकाएं परिवहन की सुविधा न होंने के कारण आगे की पढाई नहीं कर पाती और बीच मे ही स्कूल छोड देती हैं उनको अपनी पढाई पूर्ण करनें के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से उक्त योजना का आरंभ किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि मेवात के सरकारी स्कूलों की छात्राओं को अपनी आगे की पढाई जारी रखने मे कोई परेशानी न हो इसके लिए जिले के पांचों खंडों में 45 रूट बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि योजना के तहत सरकारी स्कूलों की छात्राओं को हरियाणा रोडवेज की बसें उनके गांव से स्कूल और स्कूल से वापिस उनके गांव प्रतिदिन पंहुचाया करेंगी। उन्होंने बताया कि यह सेवा पूर्ण रूप से नि: शुल्क बालिका शिक्षा वाहिनी योजना की बसों मे सिर्फ छात्राएं ही सफ र करेंगी किसी अन्य को इन बसों मे सफ र करनें की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विदित हो कि उक्त योजना को शुरू करवानें के लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग नूंह वर्ष 2014 से लगातार प्रयासरत था। जिसको आज जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग नूंह ने पूरा कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के शुरू होने से क्षेत्र के लोंगो मे खुशी का माहौल है। लोंगो ने प्रदेश सरकार की उक्त स्कीम को काबिल-ए-तारीफ कदम बताते हुए इसकी प्रशंसा की है।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नूंह कपिल पूनिया मेवात की छात्राओं को आगे की पढाई जारी रखनें के लिए महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज डिपो नूंह के माध्यम से शुरू की गई नि: शुल्क बालिका शिक्षा वाहिनी को शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना से अनेको लड़कियों को स्कूल आने जाने में होने वाली परेशनियों से निजात मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि ड्राप आउट को रोकना है।
इस मौके पर जी.एम. हरियाणा रोडवेज नूंह नरेंद्र गर्ग, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नूंह कपिल पूनिया, डी.पी.सी. अनूप सिंह जाखड, खंड शिक्षा अधिकारी नूंह अब्दुल मजीद, ए.पी.सी. डा. जितेंद्र सिंह, एबीआरसी मनीष शर्मा, लेखाकार मनीष कुमार, लिपिक नसीम अहमद, सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद थे।