बंद करे

नूंह, 28 अगस्त:- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला नूंह की तीनों विधानसभा क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष विसतृत पुनरीक्षण प्रथम जनवरी 2019 अर्हक तिथि मानकर एक सितंबर, 2018 से 31 अक्तूबर तक किया जा रहा है।

प्रकाशित तिथि : 29/08/2018

नूंह, 28 अगस्त:-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला नूंह की तीनों विधानसभा क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष विसतृत पुनरीक्षण प्रथम जनवरी 2019 अर्हक तिथि मानकर एक सितंबर, 2018 से 31 अक्तूबर तक किया जा रहा है।
नगराधीश रोहित यादव ने बताया कि इसके लिए तीनों विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां कार्यालय उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी/सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के कार्यालयों तथा तहसील कार्यालय के अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक सितंबर से 31 अक्तूबर तक आम जनता के लिए नि:शुल्क निरीक्षण हेतु रखी जाएंगी। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर नामोदिष्ट अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इस अवधि में वे व्यक्ति जिनकी आयु प्रथम जनवरी, 2019 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी तथा उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं, ऐसे व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए फार्म नंबर 6 में अपने मतदान केन्द्र पर नियुक्त नामोदिष्ट अधिकारी (बीएलओ)को आवेदन पत्र भर कर दें।
उन्होंने बैठक में बताया कि इसी प्रकार सूची में दर्ज अपात्र मतदाताओं के नामों को कटवाने के लिए फार्म नंबर 7 भरेगें व सूची में दर्ज प्रविष्टियों को शुद्ध करवाने के लिए फार्म नंबर 8 भर कर दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दावे के साथ उसकी पुष्टि से संबंधित कागजात जैसे फोटोग्राफ, आयु, रिहायश का प्रमाण जैसे राशन कार्ड, पासपोर्ट, लाईसैंस आदि की फोटो प्रतियां साथ लगानी होंगी। यह सभी फार्म उपर्युक्त स्थानों पर नि:शुल्क रखे जाएंगे। यदि फार्मों की कमी हो तो फोटो स्टेट, हस्तलिखित व टाईपड फार्म भी स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने राजनैतिक दलों व आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे प्रथम सितंबर से 31 अक्तूबर तक अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर नियुक्त नामोदिष्ट अधिकारियों को प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक अपने दावे तथा आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिन मतदाताओं ने अपना निवास स्थान बदल दिया है, ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिये गए हैं। ऐसे सभी मतदाताओं से भी अनुरोध किया कि वे अपना नाम मतदाता सूची में चैक करें और फिर नये निवास स्थान अनुसार फार्म नंबर 6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए आवेदन करें।
इस मौके पर एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत, तहसीलदार अनील कुमार, निर्वाचन कार्यालय से नायब तहसीलदार राजेन्द्र हुड्डा,सहित अन्य अधिकारी गण व राजनैतिक दलों के प्रतिनिध मौजूद रहें।

उप-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश रोहित यादव राजनैतिक दलो व अधिकारियों की बैठक लेते हुए