नूंह, 7 अक्तूबर:- राहगिरी से सक्रिय और सकारात्मक जीवन शैली को बढ़ावा :- विरेन्द्र सिंह
प्रकाशित तिथि : 08/10/2018
नूंह, 7 अक्तूबर:- डीएसपी नूंह विरेन्द्र सिंह ने कहा कि राहगिरी जैसे आयोजन नागरिकों, विशेषकर युवा वर्ग को हैप्पीनैस की भावना से जोडऩे में सार्थक भूमिका निभा रहे हैं। इसकी बदौलत अपराधों में भी कमी दर्ज की गई है। उन्होंने अपराध और टेशन को खत्म करने के लिए समाज में हंसने की संस्कृति को बढ़ावा देने को जरूरी बताया।
डीएसपी विरेन्द्र सिंह ने कहा कि अंग्रेजों और मुगलों की हजार साल की गुलामी के चलते हमारे यहां भारत में हंसने की संस्कृति नहीं रही। लोग हर समय टेंशन में रहते हैं और युवा वर्ग के पुलिस और परिजनों से मधुर संबंध न होने के चलते टकराव की स्थिति पैदा हो जाती है। लेकिन हम लोगों को बताना चाहते हैं कि अब अंग्रेज और मुगल दोनों चले गए। देश में अब हंसने पर कोई पाबंदी नहीं है, इसलिए आइए, राहगिरी जैसे कार्यक्रमों का हिस्सा बनें और हंसने की संस्कृति को विकसित करें।
उन्होंने बताया कि जो बच्चे खेलों से नहीं जुड़े होते उन्हें खेल के महत्व और इसके बारे में जागरूकता नहीं होती। ऐसे बच्चों को राहगिरी में अधिक से अधिक खेलों का डेमो दिखाकर और उनकी भागीदारी करवाकर उन्हें नियमित रूप से खेलों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। इससे युवाओं को असामाजिक गतिविधियों से अलग रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब लोगों को यह समझाने की भी जरूरत है कि जो फीलिंग मिलने-जुलने में आती है वह फेसबुक और वट्स-अप पर चैटिंग से नहीं आती। उन्होंने कहा कि आज इस बात की भी जरूरत है कि पुलिस युवाओं को इस नजर से न देखे कि वे अपराध करने वाले हैं। हर युवा हमारे आस-पड़ौस का, हमारी गली-मोहल्ले का और हमारे शहर का है। यदि हम उसे अपने बच्चे की तरह मानें और उसके साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें तो कोई कारण नहीं कि वह समाज में धोखे या अपराध की घटनाएं करने में योगदान दे।
राहगीरी कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जिला राजस्व अधिकारी बस्तीराम ने एक बार फिर उत्साहित नूंह की जनता को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन मानस को सक्रिय करते हुए उन्हें तनाव मुक्त जीवनशैली जीने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि नूंह प्रशासन की ओर से सोच-पे-दस्तक मुहिम के तहत सामाजिक बदलाव लाने में सक्रिय भूमिका अदा करते हुए एक सामाजिक समरसता का उदाहरण पेश किया जा रहा है। उन्होंने मंच पर अपने संबोधन के दौरान स्वच्ेछा से गीत की प्रस्तुति देने के लिए जब जनसमूह से प्रतिभाओं को आमंत्रित किया महिला एवं बाल विकास विभाग की आशा वर्करों ने स्वेच्छा से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व सामाजिक सौहार्द का संदेश देते हुए मंच से प्रस्तुति देने के लिए पहुंची।
खेल गतिविधियों सहित सांस्कृतिक प्रतिभाओं के संग डीएसपी ने सांझा किया मंच:-
रविवार की सुबह राहगीरी कार्यक्रम में डीएसपी विरेन्द्र सिंह व जिला राजस्व अधिकारी बस्तीराम ने बॉक्सिंग, जंपरोप, कबड्डïी, जिमनास्टिक, सहित अन्य खेल स्पर्धाओं में खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से चल रहे पोषण माह अभियान के तहत विभाग की ओर से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का भी आगाज किया।
इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार शेरसिंह, सहित स्वास्थ्य विभाग, रैडक्रास व अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।