नूंह, 02 जुलाई:- रोटावेटर, जिरो टिलेज, सीड ड्रील मशीन आदि कृषि यन्त्रो के लिये विभिन्न स्कीमों में आवेदनो का ड्रा 05 जुलाई को प्रात: 11:00 बजे डीआरडीए हॉल में निकाला जायेगा।
प्रारंभ : 05/07/2018 समाप्ति : 05/07/2018
स्थान : डीआरडीए हॉल, नूहं
नूंह, 02 जुलाई:- उप निदेषक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, नूंह ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग,नूंह द्वारा किसान हित में चलाई जा रही ’’नई केन्द्रीय सैक्टर स्कीम प्रोमोशन आफ एग्रीकलचर मैकेनाइजेशन फ ार इन-सीटर-मैनेजमेट आफ क्रा्रेप रैजीडयूस’’ पंजाब, हरियाणा उत्तर प्रदेश तथा एन.जी.टी. दिल्ली के तहत जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक 05 जुलाई को प्रात 11:00 बजे पुराने अतिरिक्त उपायुक्त के जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एजेंसी के मीटिंग हाल में होनी निश्चित हुई है। जिसमें उपायुक्त पंकज कुमार मुख्य अतिथि होगे।
उन्होने यह भी बताया की इस मीटिंग में कृृषि विज्ञान केन्द्र मिंडकौला के कृषि वैज्ञानिक, जिला अग्रणी बैंक, नंूह के प्रबन्ध, जिला विकास बैंक, प्रबन्धक, नाबार्ड नूंह तथा सहायक कृषि अभियन्ता, कृृषि एवं किसान कल्याण विभाग,नूंह मुख्य रुप से उपस्थित होगें व किसान हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ की जानकारी उपलब्ध करायेगे, ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा केन्द्र सरकार, हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी प्राप्त करके उनका भरपूर लाभ उठा सकें।
उन्होने यह भी कहा की जिन किसानो ने रोटावेटर, जिरो टिलेज, सीड ड्रील मशीन आदि कृषि यन्त्रो के लिये विभिन्न स्कीमों में आवेदन किये है, उनका ड्रा भी 05 जुलाई को प्रात: 11:00 बजे में निकाला जायेगा। आवेदक मौके पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।