बंद करे

सरकार द्वारा योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए किए गए सार्थक प्रयासों के तहत ही 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग जिला मेवात में मेवात मॉडल स्कूल में जोर-शोर से मनाया जा रहा है |

प्रारंभ : 19/60/2018 समाप्ति : 21/06/2018

स्थान : मेवात मॉडल स्कूल नूहं, जिला मेवात

नूंह 19 जून :- योग तनाव से मुक्तिदिलाने का उचित माध्यम है। योग को जीवन का अहम हिस्सा बनाएं तथा खुशहाल, स्वस्थ एवं समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनें। हम सबकी जिम्मेवारी है कि इस योग को भावी पीढ़ी तक लेकर जाएं। सरकार द्वारा योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए किए गए सार्थक प्रयासों के तहत ही 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। जिला मेवात में इस कार्यक्रम को मेवात मॉडल स्कूल में जोर-शोर से मनाया जा रहा है तथा काफी संख्या में लोग इसमें भागीदार बनेंगे।
यह उदगार नगराधीश प्रदीप अहलावत ने आज मंगलवार को मेवात मॉडल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अंतिम पूर्वाभ्यास पर उपस्थित योग साधकों, स्कूली विद्यार्थियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि योग को सभी लोग अपनी जीवनशैली में शामिल करे प्रतिदिन योग का अभ्यास करें। इससे अनेक प्रकार के विकार दूर होंगे। योग से प्रतिदिन थोड़े समय में ही अधिक फायदा होगा। योग से न केवल मानसिक, बल्कि शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रहा जा सकता है। योग की क्रियाएं बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक आसानी से कर सकते हैं। बच्चों को योग का फायदा न केवल पढ़ाई, बल्कि उनके खेल में भी उन्हें लाभ मिलेगा। योग हमारी प्राचीन संस्कृति का अहम हिस्सा रहा है तथा ऋषि मुनियों ने विभिन्न योगासनों एवं प्राणायामों से होने वाले लाभ को रेखांकित करते हुए आम जनमानस को इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया है।
नगराधीश ने आज मंगलवार को मेवात मॉडल स्कूल नूंह में आयोजित अंतिम पूर्वाभ्यास पर कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय पद्धति है। योग अपनाकर मनुष्य अपने जीवन और शरीर को उर्जावान बनाए रख सकता है। योग ने केवल शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है बल्कि कार्य क्षमता में भी वृद्धि करता है। उन्होंने कहा कि केवल देश, बल्कि विश्व के 177 देशों में योग की गूंज पहुंची है तथा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इन देशों में योग समारोह आयोजित किए जाएंगे। योग से जीवन में एक विशेष प्रकार के सुकून का अहसास होता है। योग से जीवन न केवल अनुशासित बनता है, बल्कि साधक की मानसिकता भी सकारात्मक होती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के उद्देश्य से सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं। नगराधीश ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 21 जून को होने वाले समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तरीय समारोह का आयोजन सही ढंग से किया जा सके।
पतंजलि योग पीठ के जिला प्रभारी नरेंद्र पटेल ने अंतिम पूर्वाभ्यास में की शुरुआत ओउ्म के जाप से की। उन्होंने गर्दन के व्यायाम, कटिचालन, घुटना संचालन, ताड़ आसन, वृक्ष आसन, पादहस्त आसन, अर्ध चक्कर, त्रिकोण, भद्रासन, वज्र आसन, अर्ध उष्टासन, वक्रासन, भुजंगासन, सलभासन, सेतू बंधासन, पवन मुक्तासन, स्वासन तथा प्राणायम में कपालभाती, अनुलोम विलोम, भ्रामरी और ध्यान का अभ्यास करवाए।
इस मौके पर नगराधीश प्रदीप अहलावत ने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यतिथि के रुप में श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी होगें। इस अवसर पर तहसीलदार नूंह अनिल कुमार, जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेन्द्र सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकरी अनूप जाखड़, नायब तहसीलदार शेरसिंह, आयूष विभाग से डा. यशवीर, डा. शंशक, डा. मनोज, सहित सभी विभागों के अधिकारी व पतंजलि योग पीठ से अन्य पदाधिकारी व अन्य साधक उपस्थित थे।